Headlines

अन्नपूर्णा सेवा में सहयोग देनेवाले किए गये सम्मानित

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। अन्नपूर्णा सेवा के 108 महीने पूरे होने और 10वें वर्ष में प्रवेश पर श्रीमाहेश्वरी सभा की ओर से सोमवार को समारोह का आयोजन माहेश्वरी भवन किया गया। इसमें सहयोग करनेवाले सहयोगियों को सम्मानित किया गया। अन्नपूर्णा सेवा के तहत शहर के जरूरतमंद, निम्न आय वर्ग के लोगों और बाहर से आए यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

कार्यक्रम में सेवा प्रकल्प की सोच समाज को देने वाले स्वर्गीय मधुसूदन माहेश्वरी के परिवार, तत्कालीन अध्यक्ष राजकुमार मारू, तत्कालीन सचिव मुकेश काबरा, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, स्वर्गीय भगवान दास काबरा के परिवार, वासुदेव लाल भाला, नरेंद्र लाखोटिया, स्वर्गीय बजरंग लाल साबू के परिवार, स्वर्गीय दुर्गादास दरगड़, अशोक सोडाणी, पवन कुमार साबू, लालचंद जैन, कुणाल कमलिया, पुनीत पोद्दार, राजेश संजीव चितलांगिया, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल एवं स्वर्गीय पवन सराफ के परिवार को सम्मानित किया गया।

नरेंद्र लाखोटिया ने बताया 108 महीने में इस सेवा का लाभ 14,14,383 लोगों ने लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी, महेश पोद्दार, रामजी लाल, सीपी सिंह और संजीव विजयवर्गीय मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]