आज पूरे जिले में छाया रहेगा कोहरा, बढ़ेगी ठंड
Crossfluid.com
बोकारो सहित आसपास के जिलों में 5 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही शीतलहर भी चलेगी। अगले 4 दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट की संभावना मौसम विभाग ने जताया है । ठंड को देखते हुए इससे बचने के उपाय को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है ।
रांची मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक ने बताया आकाश में बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके कारण लोगों को ठंड अधिक महसूस हुई।
बुजुर्ग और बच्चों का रखें ख्याल
ठंड का सबसे अधिक असर बुजुर्ग और बच्चों पर होता है जिसका इस वक्त में उन्हें विशेष ख्याल रखने की जरूरत है । चिकित्सकों की मानें तो नवजात बच्चों को इस वक्त ठंड में मां का दूध ही पिलाना चाहिए। इसके अलावा बुजुर्गों को गर्म कपड़ों में ही रहने की सलाह दी जाती है। वही डायबिटीज मरीजों को भी इस ठंड से खतरा रहता है जिस कारण उन्हें भी सतर्कता बरतने की जरूरत है ।