[ad_1]
खूंटी, संवाददाता।
सशस्त्र सीमा बल की 26वीं बटालियन की एफ कंपनी (हूंठ कैंप) के द्वारा मुरहू प्रखंड क्षेत्र के कुड़ापूर्ती गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अड़की की सामा से सटे कुड़ापूर्ती गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में मुरहू और अड़की दोनों प्रखंडों के विभिन्न गांवों के 152 मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दवा व परामर्श दी गई। मरीजों का इलाज सशस्त्र सीमा बल के वरीय पदाधिकारी कमांडेंट डॉ उर्मिला गैरी ने किया। इनका सहयोग कार्यवाहक निरीक्षक सामान्य सामू सरदार व कंपनी के बल कार्मिक व कुड़ापूर्ती पंचायत की मुखिया मार्गेट हस्सा समेत स्कूल के शिक्षकों ने किया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
[ad_2]