कांग्रेस पार्टी:जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया के खिलाफ साधु शरण ने की शिकायत
बोकारो/झारखंड
कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता साधु शरण गोप ने अपने ही पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शिर्ष पद पर बैठे कुछ नेता पार्टी को कमजोर करने का काम कर रहे है। उन्होंने पार्टी के अनुशासन समिति अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर मामले पर त्वरीत कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बोकारो जिला अध्यक्ष के चुनाव में चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से शिथिल कर एक ऐसे व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया गया है जो जिला अध्यक्ष पद के लिए कभी भी इंटरव्यू नहीं दिया है। कहा आर्थिक पिछड़ा वर्ग में शामिल वर्ग को जिलाअध्यक्ष में 48% और प्रदेश कमेटी में 36 % की भागीदारी दी गई है। जबकि भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का कोर वोटर ओबीसी, एसटी, एससी और अल्पसंख्यक की भागीदारी अहम होती है। उन्होंने कहा पार्टी की यह गतिविधि बेहतर नहीं मानी जा सकती है।