भाजपा के लिए कमजोर पड़े कोल्हान को मजबूत बनाने की कवायद शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोल्हान से पूरे झारखंड में फूंका बिगुल
कहा आदिवासी विरोधी है झारखंड सरकार
बाहरी भीतरी और खतियान के नाम पर युवाओं को ठग रहे हैं सरकार
कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के सपनों को चकनाचूर कर रही है यह सरकार
Crossfluid.com
भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 को होने वाले चुनाव को लेकर 7 जनवरी को हुंकार भर दी है । इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया ।श्री शाह ने इस साल की पहली सभा में हेमंत सरकार के खिलाफ बिगुल ठोकते हुए मौजूद लोगों से पूछा सरकार बदलनी है या नहीं बदलनी है?इसके साथ ही जनसभा में उमड़े लोगों ने एक स्वर में हाथ उठाकर शाह का अभिवादन किया । कहा झारखंड में अब ऐसी सरकार आयी है जिसने झारखंड को तबाह करके रख दिया है। अटल जी ने जिस कल्पना के साथ झारखंड को बिहार से अलग करके जो सपना देखा था क्या हेमंत सरकार उसे पूरा कर रही है?
आदिवासी विरोधी है झारखंड के मुख्यमंत्री
शाह ने कहा झारखंड के मुख्यमंत्री तो आदिवासी है लेकिन इनकी सरकार पूरी तरह से आदिवासी विरोधी है।इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। उन्होंने हेमंत सोरेन को ललकारते हुए कहा कि हेमंत भाई कान खोल कर सुन लो अब सब आपको जान गये हैं। अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए आदिवासी माता बहनों की रक्षा के साथ उनके साथ छेड़खानी कर रहे हैं । झारखंड का ट्राइबल आपको माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा झारखंड की धरती इतनी समृद्ध साली है कि यहां की खनिज संपदा से पूरे भारत की गरीबी मिटाई जा सकती है। रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार ने राज्य में शिक्षा, रोड, बिजली के सभी काम पूरे किए।
नौकरी और खतियान के नाम पर युवाओं को मिला धोखा
अमित शाह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार नौकरी और खतियान नीति के नाम पर युवाओं को धोखा दिया है। चाईबासा पूरा क्षेत्र 1964 में बंदोबस्ती हुई है। अब यह कहते हैं 1932 के खतियान के आधार पर ही नौकरी देंगे तो चाईबासा वालों को नौकरी मिलेगी। क्यों विभाजन कर रहे हो नौकरी की संख्या बढ़ा दो दम नहीं है तो हमें दे दो।
श्री शाह ने कहा सरकार बाहरी भीतरी क्यों कर रहे हैं । अवैध घुसपैठ रोकिए, ऐसे लोग आदिवासी बहनों से शादी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकिए वोट बैंक की लालच में इसे नजर अंदाज मत कीजिए।
कोल्हान से भाजपा की अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद जगी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी जनसभा के लिए सिर्फ कोल्हान को फिलहाल क्यों चुना इसको लेकर अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव भाजपा का चाईबासा में सबसे खराब प्रदर्शन रहा था ।कोल्हान प्रमंडल में 14 विधानसभा सीटों में से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी।पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी अपनी सीट से हार गए थे।
जबकि वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान चाईबासा सीट भाजपा के खाते में थी, लेकिन 2019 के चुनाव में भाजपा ने राज्य में 11 सीटें जीतें, एक सीट सहयोगी आजसू के खाते में गई थी। ऐसे में अमित शाह का दौरा कई महीनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है