Headlines

कोयला माफियाओं पर कार्रवाई की जरूरत -राज्यपाल

धनबाद में संबोधित करते राज्यपाल रमेश बैस
कोयला माफियाओं पर कार्रवाई की जरूरत -राज्यपाल

धनबाद में संबोधित करते राज्यपाल रमेश बैस
Governar-धनबाद में संबोधित करते राज्यपाल रमेश बैस
धनबाद में खनन उद्योग की चुनौतियां एवं अवसर विषय पर बोले राज्यपाल
Crossfluid.com
झारखंड में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन पुलिस को भी इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उक्त बातें झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कहीं वे धनबाद में आयोजित कोयला नगर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को आयोजित खनन उद्योग की चुनौतियां एवं अवसर विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार संबोधित कर रहे थे।
राज्यपाल ने कहा देश को तरक्की के पथ पर ले जाने के लिए खनन उद्योग अहम भूमिका निभाता है। लेकिन स्थिति अब दुखद बन जाती है जब यह सुनने मिलता है कि अवैध खनन के दौरान लोगों की जान चली गई यह केवल माफियाओं के कारण नहीं बल्कि अधिकारियों के सामने नहीं आने के कारण भी यही स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा खनिज संपदा राष्ट्रीय संपत्ति है इसकी लूट बिल्कुल नहीं होना चाहिए। राज्यपाल के भाषण के बाद बोकारो में भी सरगर्मी बढ़ गई है बोकारो धनबाद से सटे इलाका होने के कारण धनबाद के रास्ते बोकारो मुफस्सिल इलाके से होते हुए पश्चिम बंगाल अवैध कोयला भेजा जाता है। जिस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में राज्यपाल के संदेश बोकारो में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।