[ad_1]
रांची, वरीय संवाददाता। मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए गोल इंस्टीट्यूट की ओर से गोल टैलेंट सर्च परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन 31 दिसंबर तक किया जा सकता है। प्रारंभिक परीक्षा आठ जनवरी को ऑनलाइन और मुख्य परीक्षा 22 जनवरी को ऑफलाइन होगी। इच्छुक विद्यार्थी 200 रुपये शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी, जो साइंस के क्षेत्र में रूचि रखते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
गोल की ज्वाईंट डायरेक्टर डॉ ममता सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के हजारों छात्र भाग लेते हैं। परीक्षा के टॉप रैंकर्स को लैपटॉप, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया जाता है। स्कोर के आधार पर 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप भी दी जाती है। इच्छुक छात्र www.gtse.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा जोन हेडक्वार्टर में पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णियां, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भिलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में आयोजित होगी। परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जाएंगे।
[ad_2]