[ad_1]
रांची, वरीय संवाददाता। डीएवी अंडर-19 राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेजबान झारखंड की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। डीएवी दिल्ली-एनसीआर की टीम उपविजेता रही। वहीं, डीएवी पंजाब एंड जम्मू-कश्मीर जोन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। मेजबान झारखंड ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक 124 अंक हासिल किए। दिल्ली एनसीआर की टीम को 111 अंक मिले, जबकि पंजाब एंड जम्मू-कश्मीर जोन को 86 अंक प्राप्त हुए।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर रविवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में विजेता टीम को मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा, डीएवी स्कूल ग्रुप के निदेशक डॉ जेपी शूर और जीएवी झारखंड जोन बी के एआरओ सह डीएवी हेहल के प्राचार्य एमके सिन्हा ने सम्मानित किया। मौके पर डीएवी बरियातू, गांधीनगर व पुंदाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
नौ खेलों में झारखंड विजेता
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार सहित डीएवी हेहल, डीएवी गांधीनगर, डीएवी बरियातू और डीएवी पुंदाग में तीन दिनों तक 25 खेलों की स्पर्द्धाएं हुईं। इसमें सबसे अधिक नौ खेलों में झारखंड की टीमों ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल के बाद आखिरी दिन झारखंड की एथलेटिक्स, हैंडबॉल, ताइक्वांडो, कराटे, वुशु और वॉलीबॉल में झारखंड की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार पंजाब एंड जम्मू-कश्मीर जोन के नमनदीप सिंह को मिला। दूसरे स्थान पर बिहार जोन के प्रियांशु राज रहे।
झारखंड की मेजबानी शानदार रही
निदेशक डॉ जेपी शूर ने कहा कि प्रतियोगिता की मेजबानी झारखंड ने बखूबी की। झारखंड ने काफी कम समय में प्रतियोगिता की तैयारी की और शानदार आयोजन किया। इसके लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। इस अवसर पर एसएल गुप्ता, केडी गिरि, पंकज पोद्दार, डॉ जेबी पांडेय, डॉ केसी श्रीवास्तव, डॉ उर्मिला सिंह, अरुण कुमार व ओपी मिश्रा मौजूद थे।
[ad_2]