Headlines

दिव्यांग बच्चों के लिए हुई है रिसोर्स शिक्षकों की नियुक्ति

[ad_1]

कर्रा, प्रतिनिधि।

झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत सभी बच्चों का विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन हो और दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग के लिए रिसोर्स शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके तहत समावेशी शिक्षा अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शुक्रवार को राजकीय मध्य विद्यालय कर्रा में आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहू ने उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण के उद्देश्य व इसकी गंभीरता के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यालय में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को विशेष ध्यान देने की बात कही। इस प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी सेंटरों में कार्यरत 106 सेविकाओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रशिक्षण को सफल बनाने में विद्यालय प्रभारी विनय सिंह और प्रशिक्षक के रूप में रिसोर्स शिक्षक कमला प्रभा तिग्गा व थैरेपिस्ट प्रेमलता कुमारी का अहम योगदान रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]