[ad_1]
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षक छुट्टी होने के बाद चार बजे तक नहीं रुकेंगे। वह पहले की तरह छुट्टी होने के साथ तीन बजे घर जा सकेंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता के बाद शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। अगले एक-दो दिन में इसका आदेश जारी कर दिया जाएगा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे के नेतृत्व में स्कूल टाइमिंग, अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया और लिपिकीय कार्य के कारण वेतन बंद करने व छुट्टियां रद्द करने को लेकर शिक्षा सचिव के रवि कुमार से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। संघ के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने बताया कि शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति में जो कुछ भ्रांतियां उत्पन्न हुई हैं उसे दूर करने के लिए एक संशोधन पत्र जल्द ही निर्गत कर दिया जाएगा। पूर्व की प्रक्रिया से ही शिक्षक छुट्टी ले सकेंगे।
स्कूलों का दैनिक संचालन तीन बजे तक ही
सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक से, प्रधानाध्यापक प्रखंड या क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी से और सहायक अध्यापक प्रधानाध्यापक से छुट्टी लेंगे। शिक्षा सचिव ने विभाग की संयुक्त सचिव को पत्र जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्कूलों का दैनिक संचालन तीन बजे तक ही होगा। हाल में जारी किया गया पत्र मिड डे मिल के समय परिवर्तन से संबंधित है ना कि स्कूल समयावधि से। इस संबंध में बोकारो के पेटरवार में स्पष्टीकरण पूछने संबंधि निर्देश पर रोक लगाने की भी बात कही गई। शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया कि लिपिकीय काम के कारण शिक्षकों का वेतन बंद नहीं होगा और ना ही छुट्टियां रद्द की जायेंगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, संतोष कुमार, अजय ज्ञानी शामिल थे।
[ad_2]