Headlines

नियोजन नीति पर बोले बाबूलाल, बाहरी-भीतरी के नाम पर उन्माद फैला रहे सीएम हेमंत

[ad_1]

राज्य की नियोजन नीति रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बाहरी-भीतरी के नाम पर उन्माद फैलाने का आरोप पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लगाया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बाहरी-भीतरी का राग अलाप कर उन्माद फैलाने से झारखंड के युवा-बेरोजगार, छात्र नौजवान अब मुख्यमंत्री के झांसे में नहीं आएंगे।

अब तक केवल 357 लोगों को ही मिली नौकरी
उन्होंने कहा कि दो दिन बाद वर्तमान शासन का तीन साल पूरा हो रहा है और मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि अबतक 357 युवाओं को ही नौकरी दी है। किसने रोका आपको नौकरी देने से? बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को कहा है कि झारखंड के स्थानीय लोगों को नियम संगत नौकरी देने के लिए कानून बनाइए। कानूनी पचड़े में फंसाकर युवाओं को भटकाने वाली नीयत बदलिए, वरना युवाओं की आह लगेगी।

रोजगार देने के कदम का हमलोग समर्थन करेंगे
बाबूलाल ने कहा कि सारे काम छोड़कर कल से नौकरी देना शुरू कीजिए। आपके इस कदम का सबसे पहले हम समर्थन करेंगे। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि तीन वर्षों में प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा, अमित अग्रवाल, पूजा सिंघल, दाहू यादव जैसे 2020 स्पेशल खतियान धारी लोगों के साथ मिलकर बेशुमार दौलत जमा करने एवं सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले उन्मादी भाषण देने के सिवा आपने किया क्या है?

उत्पाद नीति पर बाबूलाल ने सीएम हेमंत को घेरा
बाबूलाल मरांडी ने उत्पाद नीति पर भी सरकार को घेरा है। उन्होंने पूछा है कि क्या ब्रांडेड शराब निर्माताओं का झारखंड पर मई महीने से अबतक करीब दो सौ करोड़ रुपये बकाया है, जिसका भुगतान उन्हें किया जा रहा है? क्या मई और जून महीने की शराब बिक्री का पूरा पैसा सरकारी खजाने में जमा करवा लिया गया? निर्माताओं/आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान नहीं किया गया। उनकी बकाया रकम को भी सरकार का अपना रेवेन्यू बता ढोल पीटा गया, जबकि वास्तव में उस पैसे में बहुत बड़ी राशि तो सप्लायरों की थी? क्या आगे भी वेबरेज कॉर्पोरेशन की योजना कंपनियों से उधार शराब लेकर बेचने व कंपनियों को भुगतान नहीं कर सीधे सरकारी खजाने में जमाकर उसे ही सरकारी आय का रेवेन्यू दिखाना है? अगर ये सही है तो बकाएदारों का भुगतान के बाद ये बताएं कि वास्तव में सरकार को कितना रेवेन्यू मिला है?

सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित ना करें
पूर्व सीएम सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग की है। उन्होंने सीएम को लिखा है कि धनबाद श्वेताम्बर जैन संघ एवं कई अन्य श्वेताम्बर जैन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल इस बाबत उनसे मिला था। बाबूलाल ने लिखा है कि सम्मेद शिखर जी जैन समुदाय के 20 तीर्थंकरों और अनन्त संतों की मोक्षस्थली है और यह पवित्र भूमि जैन समाज के लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई है एवं पूरे विश्व के जैन समाज के लोगों की आस्था से भी जुड़ी हुई है।

जैन समाज के लोगों ने आग्रहपूर्वक कहा है कि यह पवित्र भूमि पर्यटक स्थल घोषित नहीं हो। यदि यह पर्यटक स्थल घोषित किया जाता है तो इस पवित्र भूमि पर मांस-मदिरा की बिक्री शुरू हो जाएगी, जिससे इस पवित्र जैन धर्म तीर्थस्थली की पवित्रता भी भंग होगी। वन्दना स्थल का अतिक्रमण, पेड़ों की अवैध कटाई, पत्थरों का अवैध उत्खनन भी यहां हो रहा है। पत्थर उत्खनन को प्रतिबंधित करने के लिए समुचित कार्रवाई की मांग भी बाबूलाल मरांडी ने की है।

[ad_2]