Headlines

बीआईटी में भौतिकी संगोष्ठी का समापन

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ठोस अवस्था भौतिकी संगोष्ठी का समापन गुरुवार को हो गया। इस संगोष्ठी में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों तथा प्राध्यापकों ने विभिन्न क्षेत्रों में ठोस अवस्था जैसे ग्लासी फिनोमिना, क्वांटम मटेरियल, सुपरकंडक्टिविटी, एनर्जी मैटेरियल्स आदि विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

संगोष्ठी में करीब 700 शोधकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया। इसमें तीन प्लेनरी, 39 आमंत्रित एवं 31 मौखिक व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। युवा वैज्ञानिकों ने भी इस संगोष्ठी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दो शोधार्थियों को यंग अचीवर, तीन को बेस्ट थीसिस और 29 को बेस्ट पोस्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। समापन सत्र में डॉ डीवी उडुपा, डॉ एसके घोष एवं डॉ जीपी दास ने शोधकर्ताओं को संगोष्ठी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। अंत में संगोष्ठी के सचिव डॉ मोहित त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]