बीएसएल के सिंटर प्लांट से अब उत्पादन बढ़ेगा
बोकारो/झारखंड
बीएसएल के सिंटर प्लांट के स्टॉक बिन्स में 33 नए फीडर्स की कमिशनिंग अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी तथा अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) सी आर महापात्रा की उपस्थिति में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने 21 दिसंबर को किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) अलक साधू, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी)धनञ्जय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(ब्लास्ट फर्नेस) एम पी सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसी) राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं)कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) वी के सिंह सहित अन्य विभागों के वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।इन नए फीडर्स की कमिशनिंग हो जाने से सिंटर प्लांट के उत्पादन एवं उत्पादकता में समग्र रूप से बेहतरी आयेगी, नए तकनीक से प्रोसेस कंट्रोल भी बेहतर हो सकेगा तथा अनुरक्षण कार्यों में भी सहूलियत होगी.