बीएसएल प्लांट के अंदर चलने वाले वाहनों की होगी ट्रैकिंग
बोकारो /झारखंड
बीएसएल के स्टील गेट के समीप जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम गुरुवार को शुरू कर दिया गया। इस सिस्टम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी मैं विधिवत कर दिया।जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम के माध्यम से संयंत्र में बाहर से आने वाली हेवी व्हीकल, संयंत्र के अन्दर चलने वाले डोजर, डंपर तथा लोको के परिचालन पर निगरानी रखी जा सकेगी। हेवी व्हीकल, डोजर, डम्पर तथा लोको के लिए बने डैशबोर्ड में पूरे फ्लीट की स्थिति का समग्र दृश्य तथा फ्लीट का रियल टाइम डाटा के उपलब्ध होने से गति सीमा पर भी नजर रखी जायेगी। इसके अलावे संयंत्र के अन्दर लोको मूवमेंट की निगरानी तथा उसके लाइव स्थिति की जानकारी भी ली जा सकेगी।इस सिस्टम के जरिये सीआईएसएफ के पास भी प्लांट के अन्दर वाहनों के परिचालन की सटीक जानकारी उपलब्ध रहेगी।सीआईएसएफ द्वारा निर्धारित समय से अधिक समय तक प्लांट के अंदर रहने वाले वाहनों के लिए अलर्ट और रूट डायवर्जन पर निगरानी रखी जा सकेगी।जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम के लग जाने से संयंत्र के अन्दर इन वाहनों पर सीआईएसएफ द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जाएगी। यह प्रोजेक्ट बोकारो स्टील प्लांट में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इंडस्ट्री 4.0 के तहत संपूरित किया गया।