Headlines

बीएसएल में रोटेशन पॉलिसी से हो कर्मियों का पोस्टिंग : शंभू कुमार  

बीएसएल में रोटेशन पॉलिसी से हो कर्मियों का पोस्टिंग : शंभू कुमार  
shambhu kr meet ED
shambhu kr meet ED
Crossfluid.com
 सेल एससी – एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में अधिशासी निदेशक (संकार्य), बोकारो स्टील प्लांट के साथ बीएसएल प्लांट के अंदर और बाहर कर्मचारियो के पोस्टिंग के सम्बंध में  वार्ता किया I शम्भु कुमार ने बताया कि बीएसएल प्लांट को कार्य के अनुसार आयरन ज़ोन, स्टील ज़ोन और मिल ज़ोन में बांटा गया है जिसमे आयरन ज़ोन को हॉट ज़ोन भी कहा जाता है। कोक ओवन और ब्लास्ट फार्नेस जैसे विभाग हॉट ज़ोन के अंतर्गत आते हैं और इन विभागो में एससी – एसटी कर्मियों की पोस्टिंग अन्य कर्मियों के अनुपात में ज्यादा है । जबकि वहीं मिल ज़ोन में इन कर्मियों की पोस्टिंग कम है । प्लांट के बाहर नॉन वर्क्स कहें जाने वाले नगर सेवा, मानव संसाधन विकास, बीजीएच में तो इन कर्मियों का पोस्टिंग का अनुपात अन्य कर्मियों के बनिस्पद और भी कम है । विदित हो कि बीएसएल में एससी – एसटी कर्मियों एक तिहाई है और उनका पोस्टिंग भी आयरन ज़ोन, स्टील ज़ोन, मिल ज़ोन एवं नॉन वर्क्स में इसी अनुपात में होना चाहिए । ईडी (वर्क्स) ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए फेडरेशन के मांगो पर विचार करने का आश्वासन दिया है । इस अवसर पर करतार सामंत (सीआरएम), शिवबहादुर राम कोषाध्यक्ष, राकेश कुमार उपकोषाध्यक्ष, राजेश कुमार एसएमएस – 2 शाखा अध्यक्ष, दिलीप कुमार सचिव, दुर्गा मुर्मू सीइडी शाखा अध्यक्ष,  रणजीत बा स्लाबिंग मिल उपस्थित रहें ।