Headlines

बीएसएल में “लर्न फ्रॉम ईच अदर” नामक कार्यक्रम आयोजित

बीएसएल में “लर्न फ्रॉम ईच अदर” नामक कार्यक्रम आयोजित
Bokaro /Jharkhand
Seminar in Bokaro nivas
Seminar Bokaro Niwas
बोकारो निवास के कोंफ्रेस हॉल में बीएसएल के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा सेल के विभिन्न संयंत्रो के अधिकारियों के लिए “एक्सलेरेटिंग स्किल डेवलपमेंट थ्रू रिकोग्निशन ऑफ़ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) एंड  अप्रेंटिसशिप  ट्रेनिंग’ विषय पर लर्न फ्रॉम इच अदर (एलईओ) नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)  संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं), सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा)  सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस),  दास गुप्ता, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र,  आर मुनी राजु, अधिशासी निदेशक (एचआरडी-एमटीआई) संजीव कुमार सहित बीएसएल के विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे।
आरम्भ में अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने आरपीएल एवं अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इन दोनों ही प्रशिक्षणों को गवर्नमेंट के गाइड लाइंस के अनुसार पालन करने की सन्देश दिया।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (कारपोरेट एचआरडी) संजय उपाध्याय ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सेल के सभी संयंत्रो मे हो रहे आरपीएल एवं अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग से जुड़े गतिविधियो की जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में प्रतिभागियों ने सामूहिक विचार मंथन कर एक्शन प्लान  बनाया तथा उसका प्रस्तुतीकरण किया।