Headlines

बीएसएल: 40 रेल वैगनों को मात्र 42 घंटो में खाली कराया

बीएसएल: 40 रेल वैगनों को मात्र 42 घंटो में खाली कराया‏
Bsl
Bsl


Cross fluid
बोकारो स्टील प्लांट के स्टोर्स विभाग ने 40 रेल वैगनों को मात्र 42 घंटो में खाली कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पहले यही काम औसतन 66 घंटो में होता था। इन वैगनों में महाराष्ट्र में सेल के चंद्रपुर प्लांट से फेरों मैंगनीज और सिलिको मैंगनीज खनिज लाए गए थे।जिनका उपयोग इस्पात बनाने में होता है।इस कार्य को स्टोर्स विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने एकजुट होकर आपसी समन्वय से बेहतरीन प्रबंधन कर इस एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। इस कार्य की सफलता में स्टोर्स विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं ठेका कर्मियों का अहम योगदान रहा।स्टोर्स विभाग की टीम की इस उपलब्धि पर बीएसएल ईडी अमिताभ श्रीवास्तव स्टोर्स जाकर स्टोर्स विभाग की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्टोर्स विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को आने वाले समय में भी बेहतर प्रदर्शन के सिलसिले को जारी रखने का आह्वान किया।