Headlines

बोकारो एयरपोर्ट के लिए नई दिल्ली में हुआ एमओयू

बोकारो एयरपोर्ट के लिए नई दिल्ली में हुआ एमओयू
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सेल के बीच हुआ समझौता
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मार्च के अंत तक शुरू हो जाएगी हवाई सेवा
MOU between  SAIL and AAI
MOU between SAIL and AAI
Crossfluid.com
 बोकारो एयरपोर्ट से अब जल्द ही पटना और कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एक बार फिर से 5 जनवरी को एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पहले भी समझौता हुआ था लेकिन 3 वर्ष की अवधि बीत जाने के बाद यह समझौता वर्ष 2021 में समाप्त हो गया था।
O&M और CNS – ATM पर हुआ हस्ताक्षर
एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) और सेल (SAIL) के बीच ओ एंड एम (O&M) अनुबंध और सीएनएस एटीएम (CNS – ATM) पर नए सिरे से समझौता हुआ है।बीएसएल के ईडी (पी एंड ए) अमिताभ श्रीवास्तव अ एएआई के ईडी एन वी सुब्बारायडू ने नई दिल्ली में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार भी उपस्थित थे।
CNS -ATM (Air traffic Management ) हवाई यातायात प्रणाली है। प्रणाली हवाई यातायात सैटेलाइट प्रणालियों सहित विभिन्न प्रणालियों और स्वचालन के विभिन्न स्तरों का उपयोग करती है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) भारत में सीएनएस/एटीएम सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।
जल्द ही डीजीसीए की टीम करेगी निरीक्षण
 समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद अब जल्द ही डीजीसीए की टीम बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी। इसके बाद बाद बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान को लेकर लाइसेंस निर्गत किया जाएगा इसके लिए बोकारो इस्पात प्रबंधन ने पूर्व से ही आवेदन कर रखा है। इस संबंध में बोकारो विधायक बिरंची नारायण की भूमिका भी काफी सराहनीय रही है।उन्होंने गत वर्ष केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर बोकारो एयरपोर्ट को चालू करने को लेकर तमाम प्रक्रिया पूरी करने की मांग की थी जिसके बाद अब एयरपोर्ट के रुके हुए कार्य अब पूरे होने लगे हैं।