बोकारो एयरपोर्ट: 15 जनवरी को तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए होगी बैठक
बोकारो/ झारखंड
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो एयरपोर्ट को शीघ्र शुरू कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा बोकारो एयरपोर्ट लगभग बन कर तैयार है। केन्द्र सरकार के की ओर से लगभग सभी कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। 1772 पेड़ का पतन करने की भी निविदा प्रकाशित हो गया है। पेड़ पतन का कार्य शीघ्र पूरा हो जाएगा आवश्यकता हैं। हवाई परिचालन में होनेवाले स्थानीय ब्यवधान को दूर करने हेतु उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दूर करने की बोकारो विधायक के सवाल पर सरकार ने सकरात्मक पहल करते हुए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 15 जनवरी के आसपास एक अति आवश्यक बैठक बोकारो में होगी।जिसमें बोकारो विधायक, उपायुक्त बोकारो एयरपोर्ट अथॉरिटी, बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन के उपस्थिति में होगी।