बोकारो के चास में मल्टी एक्टिविटी सेंटर से बुजुर्गों को हो रहा लाभ
उपायुक्त कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में ईएसएल स्टील लिमिटेड और समर्थ कम्युनिटी फोरम के बीच एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर
प्रथम वर्ष सफल संचालन के बाद इस वर्ष भी संचालन का प्रशासन ने लिया निर्णय
Crossfluid.com
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की उपस्थिति में बुधवार को सीएसआर के तहत जिले में बुजुर्गों के लिए मल्टी एक्टिविटी सेंटर संचालन को लेकर ईएसएल स्टील लिमिटेड और सामर्थ कम्युनिटी फोरम के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर सीईओ ईएसएल आशीष गुप्ता, हेड सीएसआर ईआर एंड पीआर ईएसएल आशीष रंजन और निदेशक समर्थ ने हस्ताक्षर किया।
बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा मल्टी एक्टिविटी सेंटर जिले के बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा है। उनका उचित देखभाल हो रहा है, उन्हें एक बेहतर माहौल मिल रहा है। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर का दूसरी बार भी बेहतर संचालन सुनिश्चित करने को कहा। ताकि इसका उद्देश्य पूर्ण हो सके।
राजेंद्र नगर में चल रहा है सेंटर
मल्टी एक्टिविटी सेंटर का संचालन चीरा चास स्थित राजेंद्र नगर में वर्ष 2022 से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य, विभिन्न गतिविधियों से जुड़ाव और मानसिक शांति के लिए सहायक वातावरण तैयार करना है।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।