Headlines

बोकारो के सेक्टर 12 में बीसीसीएल बनाएगा मेडिकल कॉलेज बोकारो

बोकारो के सेक्टर 12 में बीसीसीएल बनाएगा मेडिकल कॉलेज

बोकारो विधायक बिरंची नारायण के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब
मेडिकल कॉलेज का मॉडल
मेडिकल कॉलेज का मॉडल
Biranchi Narayan MLA Bokaro
Biranchi Narayan MLA Bokaro 
बोकारो/झारखंड
बोकारो शहर के सेक्टर 12 में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी इसके लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से दी गई 25 एकड़ की जमीन पर बीसीसीएल कॉलेज के भवन का निर्माण करेगी यह जानकारी बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने दी है उन्होंने कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मेडिकल कॉलेज का मामला उठाया था जिसके जवाब में सरकार ने कहा है कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज व 500 बेड का अस्पताल बनाने को लेकर तमाम प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने भवन निर्माण निगम से इसके लिए डीपीआर मांगा है। डीपीआर को लेकर स्वयं विधायक भी अब विभाग से संपर्क में है विधायक का कहना है कि जल्द ही डीपीआर समर्पित करा दिया जाएगा इसके बाद सरकार मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेगी उन्होंने कहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने पूर्व में ही मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर सकारात्मक जवाब दे चुका है लेकिन विधानसभा मैं कोल इंडिया की ओर से इसे स्वीकार भी कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संचालन एवं रखरखाव का आवर्ती व्यय राज्य सरकार को स्वयं वहन करना पड़ेगा। सरकार ने अपने उत्तर में बताया कि झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को इस परियोजना हेतु डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर उपलब्ध) कराने का निर्देश दिया गया है। बिरंची नारायण ने उम्मीद जताई कि यह डीपीआर शीघ्र उपलब्ध हो जाएगा तथा सभी संबंधित अधिकारियों के सहयोग से अस्पताल निर्माण के काम में तेजी आएगी।