Headlines

बोकारो में शुरू हुई कोविड-19 से लड़ने की तैयारी,27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल

बोकारो में शुरू हुई कोविड-19 से लड़ने की तैयारी, 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल

DC Bokaro Kuldeep Chaudhari

    DC Bokaro Kuldeep Chaudhari

बोकारो/झारखंड
बोकारो के सभी निजी और सरकारी अस्पताल कोविड संक्रमण से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रहेंगे। इसको लेकर उपायुक्त बोकारो कुलदीप चौधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक आदेश निर्देश जारी किया है। डीसी ने कहा है कि मंगलवार को जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में एक साथ कोविड संक्रमित मरीज के भर्ती व उपचार को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा। मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कोविड एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए सभी अस्पतालों में जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो तय समय पर कोविड एसओपी के तहत मॉक ड्रिल का आयोजन अस्पतालों में सुनिश्चित करेंगे। इसको लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने आने वाले समय में कोविड संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की आशंका को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। कोविड संक्रमित मरीजों की सूचना प्राप्त होने पर कैसे उन्हें अस्पताल में भर्ती करना है और कैसे उनका उपचार होगा। पूरी प्रक्रिया का मॉक ड्रिल एक साथ पूरे देश में करने को कहा है। इसी के तहत मंगलवार को जिले के निजी/सरकारी अस्पताल पूर्वाह्न 11.00 बजे एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मौके पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।