बोकारो शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे हैं लोहा चोर
शहर के कई इलाकों में लोहे की बैरिकेडिंग को बना रहे हैं निशाना
चंद रुपए के लिए शहर की सुंदरता को किया जा रहा है बर्बाद
बीएसएल की ओर से सुरक्षा का जिम्मा मुख्य महाप्रबंधक को
लेकिन कार्रवाई के नाम पर 0 जैसी स्थिति
Cross fluid
बोकारो शहर के विभिन्न सेक्टरों में मुख्य सड़कों के किनारे लगाए गए लोहे के बैरिकेडिंग को चोर उड़ा रहे हैं। शहर के सेक्टर-3 स्थित लैक रोड के कई हिस्सों को चोरों ने गैस कटर से काटकर उड़ा लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस मार्ग पर लगातार बीएसएल के अधिकारियों के साथ-साथ वीआईपी मूवमेंट होता है। बावजूद इसके लगातार चोरों का आतंक जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर बीएसएल का करोड़ों खर्च
बोकारो इस्पात नगर के विभिन्न इलाकों में बीएसएल की संपत्ति को बचाने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च करती है।सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड के साथ-साथ सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स तैनात है । इसके साथ ही सुरक्षा के विशेष जिम्मेदारी के तहत प्रबंधन ने इसके लिए मुख्य महाप्रबंधक भी नियुक्त कर रखा है । जबकि सेल के अन्य प्लांटों में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए अलग से सीजीएम की नियुक्ति नहीं की गई है।लेकिन शहर में लोहे की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है । हालांकि मामले पर पुलिस ने भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जबकि उक्त इलाके से थाने की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर है ।
शहर की सुंदरता पर लग रहा दाग
बोकारो शहर को बेहतर शहर के रूप में स्थापित करने को लेकर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत सौंदर्यीकरण भी प्रमुख माना जा रहा है।ऐसे में मुख्य सड़क के किनारे और बीचों-बीच लगे लोहे के ग्रिल को काटे जाने के कारण शहर की सुंदरता भी तार-तार होने लगी है। हालांकि अब तक मामले पर ना तो बोकारो इस्पात प्रबंधन ने कार्रवाई की है और ना ही स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है ।