Headlines

बोकारो स्वास्थ्य विभाग में नहीं रहेंगे रिक्त पद, उप विकास आयुक्त ने दिया आदेश

बोकारो स्वास्थ्य विभाग में नहीं रहेंगे रिक्त पद, उप विकास आयुक्त ने दिया आदेश

DDC Bokaro Kriti shriji
DDC Bokaro Kriti shri ji

 

बोकारो/झारखंड

बोकारो डीसी ऑफिस में उप विकास आयुक्त ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के तहत सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में मानव संसाधन बल के स्वीकृत पद व इसके विरूद्ध कार्यरत बल और रिक्त पदों की स्थिति पर समीक्षा की गई। जिसके बाद उन्होंने सभी पदों पर डीएमएफटी फंड पर बहाल करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही दिनांक 01.01.2023 से जिला के सभी नौ माह के बच्चे को लगने वाला Fractional Injectable Polio Vaccine (FIPV) dk IIIrd Dose व खसरा उन्मुलन कार्यक्रम के संबंध में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए इसके रोडमैप पर चर्चा किया गया। सभी संबंधितों को ससमय कारवाई करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया। बैठक में उपाधीक्षक, सदर अस्पताल बोकारो, सभी उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित थे।