Headlines

वीर बाल दिवस पर याद किए गए साहिबजादे

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। अपर बाजार में सोमवार को सूरज संगम की ओर से वीर बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें गुरु गोबिंद सिंह के बेटों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद किया गया। पंजाबी समाज के अंचल किंगर ने कहा कि हमें अपने इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। संगठन के संस्थापक शंकर प्रसाद ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह का पूरा परिवार धर्म की रक्षा के लिए शहीद हो गया। उन्होंने सरकार से स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रमों में उनकी जीवनी को शामिल करने की मांग की। कार्यक्रम में शिव नंदन साहू, कुमार चंदन, पंकज वर्मा, सुभाष चंद्र तलेजा, जसप्रीत बुलर, राकेश गुप्ता, पंचम महतो, अनिल महतो, संजय चौरसिया, आनंद साहू, राजेश जायसवाल समेत अन्य शामिल हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]