Headlines

शास्त्रीय संगीत कार्यशाला में भाग लेनेवाले प्रतिभागी सम्मानित

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता व सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सहयोग से आयोजित शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। मेकॉन स्थित जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र के सभागार में मुख्य अतिथि मेकॉन के वाणिज्य निदेशक संजय कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि सोनी वर्मा ने कार्यशाला में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। सात गुरुजनों को सम्मानित भी किया गया। इसमें भूतनाथ डे, श्यामा प्रसाद नियोगी, लिली मुखर्जी, अमृता चटर्जी, संजीव कुमार पाठक, सत्यजीत पाल और रथीन मुखर्जी शामिल थे।

समापन समारोह में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने दो प्रस्तुतियां दी। राग भैरवी व मीराबाई की भजन की सुंदर प्रस्तुति ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। वहीं, सीनियर वर्ग के प्रशिक्षुओं ने राग यमन का छोटा ख्याल कल नहीं आए मोरे अली…, प्रस्तुत किया। दूसरी प्रस्तुति राग केदार में छोटा ख्याल ताराना की मनमोहक प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम का संचालन साक्षी अग्रवाल एवं सुमेधा सेन गुप्ता ने किया। मौके पर जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र की प्राचार्य लीली मुखर्जी, अंकित जालान, राजेश कुमार गर्ग, अर्णब बॉस, कर्मवीर प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]