Headlines

सीयूजे में नाटक पगला घोड़ा का मंचन

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। सीयूजे में नाटक पगला घोड़ा का मंचन गुरुवार को किया गया। प्रस्तुति कला विभाग के तीसरे सेमेस्टर के छात्रों ने दी। निर्देशन विभाग के सहायक प्रोफेसर शाकिर तसनीम ने किया। नाटक की कहानी शमशान में आए चार अधेड़ व्यक्तियों एवं उनके प्रेम में पश्चाताप के इर्द गिर्द घूमती है। लड़की जो चिता में जल रही है, वो उन्हें अपनी-अपनी कहानियां कहने को मजबूर करती है। नाटक संदेश देता है कि जीवन में कुछ भी हो जाए पर व्यक्ति को आस का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। निर्देशक शाकिर तसनीम ने जीवन की जटिल भावनाओं को बड़े ही सहज और कलात्मक ढंग से प्रस्तुत कराया। मंच के कलाकारों में नीतिल, अतुल, अनुज, पूजा, कावेरी, निशांत और कार्तिक थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]