सेल में जूनियर ऑफिसर्स का वेतन विसंगति बरकरार
बीएसओए के एसोसिएशन से विरोधियों ने खोली पोल
बोकारो /झारखंड
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(सेल)में जूनियर ऑफिसर्स वेतन विसंगति के मामले में ठगे गए है। उनका न वेतन विसंगति दुर हुआ और न ही उन्हें राहत मिली है। पिछले दिनों सेल प्रबंधन की ओर से जारी जूनियर ऑफिसर्स(वर्ष 2008-10)को यह कहकर संतोष और उपलब्धी बटोरने की कोशिश बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने किया था। लेकिन बाद में जब इस वर्ग के अधिकारियों ने सेल प्रबंधन का आदेश पढ़ा तो उसमें कोई बेहतर प्रावधान अधिकारियों के लिए नहीं किया गया। इस संबंध में बीएसएल के अधिकारी एके पांडेय ने कहा है कि सेल प्रबंधन और एसोसिएशन के अधिकारी अब जूनियर अधिकारियों को भ्रम में डालकर अपनी राजनीति कर रहे है। जिसकी पोल खोलना आवश्यक है। उन्होंने कहा सेल में इस वर्ग के करीब 700 अधिकारी सेवानिवृत हो चुके है। जबकि करीब 1500 से अधिक अधिकारी कार्यरत है। बोकारो स्टील प्लांट में करीब 300 अधिकारी काम कर रहे है। लेकिन सेल का आदेश से इस वर्ग के अधिकारियों को पूर्व से दिया जानेवाला अतिरिक्त देय राशि बंद करने के बाद इन्हें कोई लाभ मिलनेवाला नहीं है। अधिकारियों को ग्रॉस सैलरी की तुलना यदि दिसंबर 2022 से करें तो 15-20% जूनियर अधिकारियों की सैलरी में मामूली वृद्धि होगी। बाकि 80-85% अधिकारी कि ग्रॉस सैलरी में कम हो जाएगी। इसके अलावा दिसंबर 2022 तक जो अपनी सेवा समाप्त कर लिए हैं उनके लिए तो इसमें की स्थान ही नहीं है।