Headlines

24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो के पुस्तकालय मैदान में पहली बार लेजर शो का होगा आयोजन

‎24 जनवरी को सेल स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो के पुस्तकालय मैदान में पहली बार लेजर शो का होगा आयोजन
लेजर शो में बोकारो स्टील प्लांट के स्थापना काल से अब तक की प्रगति का दिखेगा नजारा
लोक गायिका मैथिली ठाकुर के गीतों से सराबोर होगा बोकारो
हास्य व्यंग के भी कलाकार रहेंगे मंच पर मौजूद
24 जनवरी को पुस्तकालय मैदान में लेजर शो का होगा आयोजन
24 जनवरी को पुस्तकालय मैदान में लेजर शो का होगा आयोजन
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस बार 24 जनवरी को बोकारो का पुस्तकालय मैदान ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेगा। बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में शहरवासी पहली बार खुलकर हिस्सा ले सकेंगे। इस अवसर पर लेजर शो के माध्यम से बोकारो स्टील प्लांट की विकास गाथा का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना काल के दौरान किए गए कार्य से लेकर अब तक जितने भी महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। इस लेजर शो के माध्यम से शहरवासी को दिखेगा। इसकी पूरी तैयारी बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से कर ली गई है। अधिकारियों की टीम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है। कार्यक्रम में बिहार के मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कई हास्य कलाकार भी इस कार्यक्रम में बुलाए जाएंगे जो शहरवासियों का मनोरंजन करेंगे।