39 माह का एरियर भुगतान व ग्रेच्युटी को लेकर एटक ने किया प्रदर्शन
फिर प्रबंधन के खिलाफ फूटा कर्मियों का आक्रोश
Crossfluid.com
वेज रिवीजन समझौता पूरा करो 39 माह का एरियर भुगतान ग्रेच्युटी व अन्य मांगों को लेकर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक ने नया मोड़ से जुलूस निकालकर एडीएम बिल्डिंग पर जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेल के नियमित कर्मचारियों का 39 माह का एरियर तथा एलायंसेस और ठेका मजदूरों के लिए एनजेसीएस की बैठक में फैसला न होने के खिलाफ मजदूरों में काफी आक्रोश है। सेल तथा बोकरो के कर्मियों के 13 सुत्री लंबित मुद्दों आधा अधूरा वेतन समझौता 39 माह का बकाया एरियर नाइट शिफ्ट एलाउंस के साथ अन्य एलाउंस पर फैसला नहीं होना ठेका मजदूरों के सवाल पर सेल प्रबंधन का सौतेला पन व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्य रूप से बृजेश कुमार सत्येंद्र कुमार नरेंद्र कुमार बीके लहरी एम ए अंसारी ,बी के राम न्न्द् किशोर सिंह , कृष्णा राम राजीव रंजन एसबी सिंह अजय कुमार काली पद रजक एचजी राय आर एस डे भारत भूषण रफत उल्लाह आर आर दास एम बिंदानी एस के निषाद के तिर्की अमर नाथ, राजीव , प्राण सिंह पप्पू गौरी कुमार उदय प्रताप आनंद दिलीप ओम प्रकाश एस पी सिह आदि मौजूद रहे।