6 जनवरी को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता
Crossfluid.com
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को अगले निर्णय तक संघ के सभी सदस्य (अधिवक्ता) स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया गया। संघ ने कहा झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद कोर्ट फीस वृद्धि को वापस लेने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने एवं अन्य अधिवक्ता हित की मांग को पूरा करने के लिए झारखण्ड राज्य सरकार से कई बार लिखित एवं मौखिक अनुरोध कर चुका है।लेकिन राज्य सरकार मामले पर मौन है। जिस कारण बाध्य होकर झारखण्ड राज्य विधिज्ञ परिषद ने राज्य के सभी अधिवक्ताओं से आह्वान किया है कि अगले आदेश या निर्णय तक किसी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं किया जाये। बैठक मे संघ के अध्यक्ष अनिमेष कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव मृत्युन्जय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) महेश चौधरी, सहायक कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।