-
बोकारो में अब मेडिकल की पढ़ाई करनेवालों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा
केएम मेमोरियल अस्पताल के एमडी ने की मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
अस्पताल के 20वें स्थापना दिवस पर की गई घोषणाfacebook.com/crossfluid
बोकारो/ झारखंड
बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोलने की बड़ी घोषणा के साथ एम मेमोरियल अस्पताल का 20 वां स्थापना दिवस संपन्न हो गया। इस अवसर पर अस्पताल के एमडी डॉ विकास कुमार पांडे ने कहा बोकारो से सैंकड़ों छात्र छात्राएं मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। भविष्य के इन कर्णधारों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर के राज्य में जाना न पड़े, इसके लिए मैं अगले 2 वर्षों के अंदर बोकारो जिले को पहला निजी मेडिकल कॉलेज समर्पित करूंगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने अस्पताल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ विकास कुमार पांडे जी के नेतृत्व में के एम मेमोरियल अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में कम समय मे ही जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं वह प्रसंशनीय है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ विकास कुमार पांडे कहा सेवा ही इस अस्पताल का धर्म है जिसका परिणाम आज अस्पताल के 19 वर्षों का गौरवशाली अतित बन चुका है। सर्वे भवन्तु सुखिनः , सर्वे सन्तु निरामयाः के सिद्धांत पर चलते हुए आगे के वर्षों में भी हम सब मिलकर के एम मेमोरियल अस्पताल को चिकित्सा के मापदंड के रूप में न सिर्फ बोकारो जिले में बल्कि पूरे राज्य में स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प रहेंगे।