Headlines

बीएसएल के पाईपलाईन कार्य को ग्रामीणों ने कराया बंद

बीएसएल के पाईपलाईन कार्य को ग्रामीणों ने कराया बंद
कहा जबतक बीएसएल नियोजन नहीं देती तबतक काम नहीं होने देंगे

 

 

बोकारो/झारखंड
बोकारो स्टील प्लांट के लिए बिछाए जा रहे पाइप लाइन का काम सोमवार को पचोरा के ग्रामीणों ने बलपूर्वक बंद करा दिया। सुबह जैसे ही बीएसएल के संवेदक पोकलेन और जेसीबी मशीन लेकर पाइपलाइन काम कराने पहुंते। तभी ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और सामूहिक रूप से पाइप लाइन के कार्य को बहिष्कार किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बोकारो इस्पात प्रबंधन से नियोजन की मांग की कहा पहले ही हमारी जमीन प्लांट को दे दी गई है। लेकिन नियोजन नहीं मिला है अब पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। इस पर भी किसी को नियोजन देने के बाद प्रबंधन नहीं की है और ना ही ग्रामीणों से किसी प्रकार की कोई बात की है। ऐसे में यदि प्रबंधन बगैर ठोस आश्वासन दिया पाइप लाइन का काम शुरू करेगी तो उसका विरोध किया जाएगा। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए हरला थाना पुलिस और अंचलाधिकारी चास उक्त स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी जिसके बाद संवेदक अपना मशीन लेकर उक्त स्थल से चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *