Headlines

जूनियर ऑफिसर प्रमोशन मामले में पूछताछ हुई शुरू

जूनियर ऑफिसर प्रमोशन मामले में पूछताछ हुई शुरू
सेंट्रल विजिलेंस के निर्देश पर बोकारो में सफल अभ्यर्थियों से हो रही पूछताछ
प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी ने सीजीएम पवन कुमार का पीठ थप थपाया
सफल कर्मचारियों ने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री को किया ट्वीट -कहा उच्च स्तरीय जांच हो
  1. Cancellation letter
    Cancellation letter

बोकारो /झारखंड

स्टील अथॉरिटी ऑफ इडिया लिमिटेड (सेल)की ओर से आयोजित जूनियर ऑफिसर का परीक्षाफल निकलते ही इसे महज 3 दिन के अंदर रद्द करना पड़ा।6 नवंबर को बोकारो के जीजीईएस में बड़े ही उम्मीद से बीएसएल के कर्मचारी परीक्षा में शामिल हुए थे।उन्हें यह नहीं पता था कि 19 दिसंबर को रिजल्ट जारी होने के बाद 22 दिसंबर को इसे रद्द कर दिया जाएगा। इस पूरे प्रकरण में लगातार दो साल तक तैयारी करने के बाद परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।आखिरकार सेल प्रबंधन ने इस परीक्षा को रद्द कर कई कर्मचारियों के प्रमोशन पर ब्रेक लगा दी है। इसके लिए प्रबंधन के निदेशक केके सिंह ने परीक्षा प्रकरण में जांच करने में सहायक बने बोकारो स्टील प्लांट के सीजीएम पवन कुमार का पीठ थप थपाया है ।लेकिन इस पूरे प्रकरण को किस वजह से रद्द किया गया, इसका ठोस कारण अब तक प्रबंधन सार्वजनिक नहीं कर पाई है। जिस कारण प्रबंधन के इस कार्रवाई को लेकर अब कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।कर्मचारियों ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रधानमंत्री को इस मामले में चीफ विजिलेंस ऑफिसर को जांच का जिम्मा सौंपने का अनुरोध किया है ताकि पूरे प्रकरण से पर्दा उठ सके । इधर सूचना मिली है कि इस प्रमोशन परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों से विजिलेंस की टीम शुक्रवार देर शाम से जुट गई है। जिसके तहत उनसे कई मामलों में पूछताछ की जा रही है।यही नहीं कुछ कर्मचारियों को अलग-अलग तिथि पर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है। लेकिन गतिविधियों पर यदि गौर करें तो मामले की उच्च स्तरीय जांच होना तय माना जा रहा है।