Headlines

रबी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

[ad_1]

कर्रा, प्रतिनिधि।

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को किसान सम्मान दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख, 20 सूत्री अध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस दौरान बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि सभी किसान अपनी जगह-जमीन को संजोते हुए कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ें। कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ लें। जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा ने विभाग की योजनाओं मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, कृषि ऋण माफी, 90% अनुदान पर बीज सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रबी फसल पर लगने वाले रोग और उसके उपचारों और मौसम संबंधी जानकारी साझा की। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा पशुओं के टीकाकरण टैगिंग, बत्तख पालन, बकरी पालन, सूकर पालन सहित कई अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मयंक गुप्ता, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक स्नेह लता तिग्गा, सहायक तकनीकी प्रबंधक माधुरी लकड़ी समेत किसान मित्र एवं क्षेत्र के कई सारे कृषक मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]