Headlines

अड़की में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

[ad_1]

अड़की, संवाददाता।

अड़की प्रखंड अंतर्गत भगवान बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर तले शनिवार को तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र नारायण व प्रमुख कृष्णा सिंह मुंडा के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल फेंक कर किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें उचित मंच प्रदान कर तराशने की जरूरत है। ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए आवश्यक है। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, ग्रामप्रधान खुदीराम मुंडा, पूर्व मुखिया शिवचरण मुंडा, शिक्षक बेचन राम, हरजीत मुंडा, जितेन मुंडा आदि उपस्थित रहे।

खेले गए पहले मैच में जेसीए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 36, सैम शर्मा ने 31 व मनीष ने 28 रनों का योगदान दिया। आर्यन खान ने 3, अनिकेत, पंकज रावत व हर्ष ज्ञानी ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी यूपी 11 की टीम 73 रनों पर ऑलआउट हो गई। राज आर्यन ने हैट्रिक सहित 4 विकेट लिए। इसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि, श्याम कुमार शर्मा ने 2 विकेट लिए बलराम, लक्की अनुज व आदित्य को एक-एक विकेट मिला। रविवार को जेसीए अड़की व उलिहातू के बीच खेला जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]