[ad_1]
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित नहीं करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है कि धनबाद श्वेताम्बर जैन संघ एवं कई अन्य श्वेताम्बर जैन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल इस बाबत उनसे मिला था।
बाबूलाल ने लिखा है कि सम्मेद शिखर जी जैन समुदाय के 20 तीर्थंकरों और अनन्त संतों की मोक्षस्थली है और यह पवित्र भूमि जैन समाज के लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई है एवं पूरे विश्व के जैन समाज के लोगों की आस्था से भी जुड़ी हुई है। जैन समाज के लोगों ने आग्रहपूर्वक कहा है कि यह पवित्र भूमि पर्यटक स्थल घोषित नहीं हो। यदि यह पर्यटक स्थल घोषित किया जाता है तो इस पवित्र भूमि पर मांस-मदिरा की बिक्री शुरू हो जाएगी, जिससे इस पवित्र जैन धर्म तीर्थस्थली की पवित्रता भी भंग होगी। वन्दना स्थल का अतिक्रमण, पेड़ों की अवैध कटाई, पत्थरों का अवैध उत्खनन भी यहां हो रहा है। पत्थर उत्खनन को प्रतिबंधित करने के लिए समुचित कार्रवाई की मांग भी बाबूलाल मरांडी ने की है।
[ad_2]