Headlines

युवा महोत्‍सव में रांची विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

[ad_1]

रांची, वरीय संवाददाता। भुवनेश्‍वर में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा कृति महोत्‍सव में रांची विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई इवेंट में जीत दर्ज की। वेस्टर्न वोकल सोलो में यामिहा कच्‍छप ने पहला स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में यामिहा व जेनिस खलखो को दूसरा स्‍थान मिला। लिटरेरी इवेंट में युवराज प्रसाद, आकाश कुमार और आकाश कुमार झा ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। जीतेंद्र कुमार ने मिमिक्री में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया।

फाइन आर्ट के छात्र शुभम कुमार दूबे ने कार्टून प्रतियोगिता में तीसरा स्‍थान हासिल किया। क्‍ले मॉडलिंग में फाइन आर्ट के छात्र गौरव पाल को प्रथम स्‍थान प्राप्‍त हुआ। चंदा कुमारी, गौरव पाल, रमा कुमारी, शुभम दूबे ने फाइन आर्ट स्‍पर्द्धा में तीसरा स्‍थान प्राप्‍त किया। युवा महोत्‍सव 23-27 दिसंबर तक आयोजित हुआ था। इस आयोजन में रांची विश्‍वविद्यालय के 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। टीम के साथ डॉ पूनम सहाय, सुजीत कुमार के नेतृत्‍व में परफॅार्मिंग एंड फाइन आर्ट के शिक्षक मनीष कुमार, विपुल नायक गए थे। छात्रों के इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्‍हा, कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ जीसी झा, डॉ स्‍मृति सिंहने छात्रों को बधाई दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

[ad_2]