Headlines

सुखा राहत के तहत प्रत्येक किसान परिवार को मिलेंगे 35000

सुखा राहत के तहत प्रत्येक किसान परिवार को मिलेंगे 35000

 

DC Bokaro Kuldeep Chaudhari
DC Bokaro Kuldeep Chaudhari

 

बोकारो /झारखंड
उपायुक्त -सह- अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो  कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी सदस्यों के साथ कोविड 19 के नए वैरियंट के खतरे से निपटने एवं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना हेतु प्रति परिवार को तत्काल राहत 3500.00 (तीन हजार पाँच सौ) रूपये आनुग्राहित राशि उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष, जिला परिषद -सह- ( सह-अध्यक्ष) जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो  सुनीता देवी,  उप विकास आयुक्त  कीर्ती श्री जी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी-सह- सदस्य, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला नजारत उप समाहर्ता विवेक सुमन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
 सुखाड़ से प्रभावित प्रति परिवारों को 3500 (तीन हजार पाँच सौ) रू० आनुग्रहित राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है-
सरकार द्वारा विभिन्न प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित करने का निर्णय के बाद खराब मानसून के कारण सुखाड़ से प्रभावित प्रति परिवारों को 3500.00 (तीन हजार पाँच सौ) रू० आनुग्रहित राशि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सुखाड़ से प्रभावित परिवारों से प्राप्त आवेदन के सत्यापन के पश्चात् अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी द्वारा संयुक्त प्रतिवेदन संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को प्रेषित किया जायेगा।
 बैंक खाते में DBT के माध्यम से आनुग्राहिक राहत की राशि का भुगतान किया जायेगा
उपायुक्त को प्राप्त प्रतिवेदन पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से आनुग्राहिक राहत की राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में बोकारो जिले अंतर्गत सूची जरीडीह, कसमार, पेटरवार, गोमिया, बेरमो एवं नावाडीह को सुखाड़ क्षेत्र में घोषित किया गया है।