बोकारो शहरवासियों से निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने की मन की बात
कहा शहर के विकास कार्यों में शहरवासी दे योगदान
BSL director incharge amrendru Prakash
Cross fluid
बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने बोकारो वासियों से अपनी मन की बात की। उन्होंने कहा बोकारो इस्पात नगर को बेहतर बनाने में शहरवासियों का भी बड़ा योगदान है। इसलिए इस समय में कई सेक्टरों के ब्लॉक की मरम्मत कार्य और सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन बीएसएल के पास इतने अधिकारी और संसाधन नहीं है कि वह हर समय इन कार्यों का मॉनिटरिंग करें। ऐसे में शहरवासियों की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस कार्य की गुणवत्ता को स्वयं देखें। यदि गुणवत्ता में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है। तो इसकी जानकारी प्रबंधन को दें। प्रबंधन आवश्यक कार्रवाई करेगी
सेक्टर 11 में बनेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ,6 में बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट
श्री प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा बोकारो में इस वर्ष दो परियोजनाएं अपने पूर्ण अस्तित्व पर आएंगे। पहला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जो सेक्टर 11 में बनेगा। इसके लिए प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसमें शहर उपयोग के बाद निकलने वाले पानी का शुद्धिकरण किया जाएगा और पुनः उसका उपयोग के कर लिया जाएगा। दूसरी परियोजना शहर में कचरा निस्तारण प्लांट की है। जिसे सेक्टर 6 में स्थापित किया जाएगा। जिससे शहर के तमाम कचरो का निष्पादन किया जाएगा।