बोकारो में 22 जनवरी को होगा हाफ मैराथन दौड़
सभी वर्गों के लिए पुरूष और महिला ले सकेंगे दौड़ में हिस्सा
विजेताओं के लिए ईनामों की अलग अलग राशि निर्धारित
मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू होगा दौड़ का आयोजन
Crossfluid.com
22 January को आयोजित होनेवाले इस हाफ मैराथॉन दौड़ में 21 किलोमीटर तक धावक दौड़ लगाएंगे। यह हाफ मैराथन दौड़ मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू होकर स्टेडियम में ही आकर समाप्त होगी। इसके अतिरिक्त 10 किलोमीटर की दौड़, 5 किलोमीटर की दौड़ व दिव्यांग खिलाडि़यों के लिए 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा। हाफ मैराथन दौड़ में पुरुष 40 वर्ष, 40 से 60 वर्ष तक पुरुष, सीनियर सिटीजन पुरुष के अलावा महिला 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तक महिला व सीनियर सिटीजन महिला इस हाफ मैराथन में हिस्सा ले सकेंगे। इसी प्रकार 10 किलोमीटर व 5 किलो मीटर की दौड़ में पुरुष 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तक पुरुष, सीनियर सिटीजन समेत महिला 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तक महिला व सीनियर सिटीजन महिला भी हिस्सा ले सकेंगे।2 किलोमीटर दौड़ में दिव्यांग पुरूष व महिला खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।