Headlines

Bokaro-zoo-बोकारो जैविक उद्यान में मौजूद जानवर और पक्षियों को खतरा

Jnb-Park-Bokaro

Bokaro-zoo-बोकारो जैविक उद्यान में मौजूद जानवर और पक्षियों को खतरा

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ उद्यान का बाउंड्रीवाल तोड़ने का वीडियो

Crossfluid.com
झारखंड के बोकारो स्थित जवाहरलाल जैविक उद्यान की सुरक्षा अब खतरे में है। उद्यान के बाउंड्रीवाल को खुलेआम अपराधकर्मियों ने तोड़ दिया है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक लगातार हथौड़े से उद्यान का बाउंड्री वाल तोड़ रहे हैं। ऐसे में उद्यान के अंदर जानवर और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर अब प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। जिस स्थान पर बीएसएनएल के बड़े-बड़े अधिकारियों के अलावा बोकारो रेंज के डीआईजी का आवास व कार्यालय हो उस स्थान पर उद्यान में को निशाना बनाया जा रहा है। इस संबंध में बीएसएल के अधिकारियों की माने तो बोकारो पुलिस को इसकी सूचना भी दी है। इसके साथ उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में उपलब्ध कराया है।बावजूद अब तक अपराधी पकड़े गए हैं। और न ही बोकारो इस्पात प्रबंधन चिड़ियाघर की सुरक्षा को लेकर कोई व्यापक इंतजाम किया है ।
शहरवासियों की बढ़ी चिंता
जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान के बाउंड्री वाल तोड़े जाने के बाद अब शहरवासियों को भी यहां के जानवरों की चिंता सताने लगी है। इसके साथ ही शहर की खूबसूरती को लेकर भी शहरवासी चिंतित हैं। जिसे लगातार अपराधिक संगठन अपने निशाने में लिए हुए हैं।उद्यान के समीप रहने वाले लोगों ने बताया कि इस उद्यान को दिन के उजाले में कुछ लोग तोड़ रहे हैं। यह सिलसिला पिछले 1 महीने से जारी है ।उद्यान के अंदर बड़े-बड़े पेड़ को भी असामाजिक प्रवृत्ति के लोग काट कर ले जा रहे हैं। लेकिन कोई बोलने वाला नहीं है। ऐसे में उद्यान की सुरक्षा पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं जो शहर के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा इस उद्यान के बदौलत लोगों की भीड़ जमी रहती है लेकिन इसे लगातार तोड़े जाने से अब इस स्थान की सुरक्षा भी खतरे में है।