Bokaro-half-Marathon-22 जनवरी की सुबह बोकारो के एमकेएम स्टेडियम से दौड़ लगाएंगे देशभर के धावक
crossfluid.com
बोकारो में 22 जनवरी को हाफ मैराथन का आयोजन शहर के सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से शुरू होगा। इस रेस में करीब 4 हजार से अधिक धावक दौड़ में शामिल होंगे। सुबह 6.30 बजे मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम इस दौड़ का फ्लैग ऑफ होगा जिसमें विभिन्न स्थानों से पहुंचे धावक 21 किलोमीटर तक रेस लगाएंगे। यह दौड़ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में समाप्त होगी। इसमें 5 किलोमीटर से लेकर अगल अगल ग्रुपों में 21 किमी तक दौड़ शामिल है। मैराथन दौड़ में पुरुष 40 वर्ष, 40 से 60 वर्ष तक पुरुष, वृद्ध पुरूष व महिला 40 वर्ष तक, 40 से 60 वर्ष तक महिला व सीनियर सिटीजन महिला और 10 व 5 किमी दौड़ में पुरुष 40 वर्ष तक के अलावा दिव्यांग भी इसमें हिस्सा ले रहे है।
इन रूटों पर आवागमन रहेगा बंद
बोकारो में 22 जनवरी को हाफ मैराथन रेस का आयोजन बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से किया जाएगा। इस मैराथन रेस को लेकर गांधी चौक सेक्टर 4 से पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 का मार्ग सुबह 6 बजे से 10.30 बजे बंद रहेगा। पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 से शास्त्री चौक सेक्टर 6 तक सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक बंद रहेगा। बोकारो स्टेडियम सेक्टर 4 से सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट मोड़ में सुबह 6 से 10.30 तक आवागमन बंद रहेगा। स्टेडियम से हटिया मोड़ सेक्टर 5 तक सुबह 7 बजे से 7.30 बजे तक आवागमन बंद रहेगा। दौड़ को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में करीब 500 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है।
इन रूटों में दौड़ेंगे धावक
इस मैराथन दौड़ में एमकेएम स्टेडियम से एसआरयू पत्थर कट्टा चौक, टीवी टावर चौक होते हुए पत्थरकट्टा चौक, महात्मा गांधी चौक पत्थरकट्टा चौक, टीवी टावर चौक, महात्मा गांधी चौक एस आर यू व स्टेडियम पहुंचेगा। 10 किलोमीटर की दौड़ में स्टेडियम से शुरू होगा जो सेक्टर 5 हटिया, टीवी टावर चौक, महात्मा गांधी चौक में संपन्न होगा। 5 किलोमीटर की दौड़ एमकेएम स्टेडियम से शुरू होकर एसआरयू महात्मा गांधी चौक होकर एसआरयू व एमकेएम स्टेडियम पहुंचकर समापन होगा। हाफ मैराथन दौड़ को लेकर चार तरफ से सड़क बंद रहेंगे।
विजेताओं को मिलेगा इनाम
मैराथन में प्रथम पुरस्कार जीतनेवाले को 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7500, तृतीय पुरस्कार 5 हजार प्रदान किया जाएगा। 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार 6 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार, तृतीय पुरस्कार 2000 की राशि दी जाएगी। 5 किमी में प्रथम पुरस्कार 6 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रूपया, तृतीय पुरस्कार 2 हजार प्रदान किया जाएगा