Headlines

half marathon distance-बोकारो में हाफ मैराथन दौड़ में युवाओं के साथ बुजूर्गों ने लगाई दौड़

https://crossfluid.com/wp-content/uploads/Half-Marathon-Race-01.jpg

half marathon distance-बोकारो में हाफ मैराथन दौड़ में युवाओं के साथ बुजूर्गों ने लगाई दौड़
रामगढ़ के छोटे लाल बने सबसे तेज धावक,21 किमी की दौड़ पूरी की
5 किलोमीटर से 21 किलोमीटर तक के रेस में शामिल हुए लोग
झारखंड के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे धावकों ने लिया हिस्सा
उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों से पहुंचे धावकों ने लिया हिस्सा

https://crossfluid.com/wp-content/uploads/Half-Marathon-Race-01.jpg
बोकारो में हाफ मैराथन दौड़ में युवाओं के साथ बुजूर्गों ने लगाई दौड़

crossfluid.com
बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम(एमडीएम) करीब 4 हजार से अधिक धावकों ने हाफ मैराथन दौड़ में दौड़ लगाया। 22 जनवरी की सुबह 7 बजे स्टेडियम परिसर से धावकों को झारखंड के एडीजी अनिल पाल्टा और बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदू प्रकाश ने फ्लैग ऑफ किया। जिसके बाद धावकों ने अगल अगल स्पर्धाओं में शहर के विभिन्न मार्गों से 5 किमी से लेकर 21 किमी तक की श्रेणी में दौड़ लगाई। इससे पूर्व विगत 15 दिनों से इस दौड़ में शामिल होने को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के तहत इस दौड़ का आयोजन किया गया।

Half Marathon distance-Bokaro
बोकारो में हाफ मैराथन दौड़

फ्लैग ऑफ होते ही इन रूटों पर दौड़ धावक
बोकारो में आयोजित इस हाफ मैराथन दौड़ में एमकेएम स्टेडियम से एसआरयू पत्थर कट्टा चौक, टीवी टावर चौक होते हुए पत्थरकट्टा चौक, महात्मा गांधी चौक पत्थरकट्टा चौक, टीवी टावर चौक, महात्मा गांधी चौक एस आर यू व स्टेडियम पहुंचा। 10 किलोमीटर की दौड़ में स्टेडियम से शुरू हुआ जो सेक्टर 5 हटिया, टीवी टावर चौक, महात्मा गांधी चौक में संपन्न हुआ। 5 किलोमीटर की दौड़ एमकेएम स्टेडियम से शुरू होकर एसआरयू महात्मा गांधी चौक होकर एसआरयू व एमकेएम स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ।

Half marathon-Bokaro
4 हजार से अधिक धावकों ने हाफ मैराथन दौड़ में दौड़ लगाया

60 वर्ष तक के बुजूर्ग ने भी लिया हिस्सा
बोकारो में आयोजित होनेवाले इस हाफ मैराथन दौड़ में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने दौड़ लगाई। इस दौड़ में पहली बार भारी संख्या में महिला धावकों ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा दिव्यांगों ने भी अपनी अगल कैटेगरी दौड़ मे रेस लगाई। इस मैराथन रेस को लेकर सुबह 10 बजे तक शहर के विभिन्न मार्गों को ब्लॉक कर दिया गया था। जिसके तहत गांधी चौक सेक्टर 4 से पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 का मार्ग सुबह 6 बजे से 10.30 बजे बंद किया गया। पत्थरकट्टा चौक सेक्टर 5 से शास्त्री चौक सेक्टर 6 तक सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक बंद किया गया। बोकारो स्टेडियम सेक्टर 4 से सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट मोड़ में सुबह 6 से 10.30 तक आवागमन बंद किया गया। स्टेडियम से हटिया मोड़ सेक्टर 5 तक सुबह 7 बजे से 7.30 बजे तक आवागमन बंद रहा।

half marathon distance-https://crossfluid.com/wp-content/uploads/Half-Marathon-Race-DCSPSDO.jpg
हाफ मैराथन में भाग लेते डीसी कुलदीप चौधरी,एसपी चंदन झा व एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत

छोटे लाल बने सबसे तेज धावक
बोकारो में आयोजित हाफ मैराथन दौड़ में रामगढ़ जिले के छोटे लाल 21 किमी की रेस पूरी कर सबसे तेज धावक बने। इसके अलावा पवन कुमार दुसरा और रौशन शर्मा तीसरे सबसे तेज धावक बने। मैराथन में प्रथम पुरस्कार जीतनेवाले को 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7500, तृतीय पुरस्कार 5 हजार प्रदान किया जाएगा। 10 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार 6 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार, तृतीय पुरस्कार 2000 की राशि प्रदान की गई। 5 किमी में प्रथम पुरस्कार 6 हजार, द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रूपया, तृतीय पुरस्कार 2 हजार प्रदान किया गया।

half marathon distance-
बोकारो में हाफ मैराथन में दौड़ लगाते घावक

मैराथन दौड़ की शुरूआत 490 ईस्वी पूर्व शुरू हुआ
यूनान के एथेंस में मैराथन दौड़ की शुरूआत 490 ईस्वी पूर्व शुरू हुआ था। पहली बार 26 मील दुरी के मैराथन मैदान में यूनानी और फारसी सैनिकों के बीच युद्ध हुआ था। इस जंग में यूनान के सैनिकों ने कड़ी टक्कर देते हुए फारस के 1 लाख सैनिकों पर विजय प्राप्त कर ली थी। इस जीत की सूचना देने लिए यूनान का ‘फिडिपीडेस’ नाम का सैनिक युद्ध क्षेत्र से लगभग 26 मील तक बिना रुके दौड़ता हुआ एथेंस पहुंचा था। वह इस जीत से इतना खुश खुश हुआ कि उसने भागने के लिए अपने शस्त्र और कवच भी उतार दिए। वह युद्ध से बेहद थका था फिर भी जंगलो, कटीली झाड़ियों में चलकर एथेंस नगर में प्रवेश किया तो उसके पैर लहुलुहान हो गए। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पहले ऑलंपिक खेल 1896 में हुआ था शुरू
‘फिडिपीडेस’ की मृत्यू के बाद इसी धावक की याद में मैराथन दौड़ को ओलिंपिक खेलों में शामिल किया गया। पहले ओलिंपिक खेल यूनान में 1896 से शुरू हुआ था। इस रेस की दूरी 26 मील यानि लगभग 42.195 किलोमीटर थी। यह भी बता दें कि मैराथन दौड़ की दूरी 26 मील रखने का कारण यह है कि मैराथन तथा एथेंस की दूरी भी लगभग इतनी ही थी।

 half of marathon is 21.0975km

half of marathon race of 13.1094 miles or 21.0975km is exactly half the distance of a full marathon. The half marathon has become a hugely distance, with many thousands of events taking place globally every year. The finishing order is determined on time.

5K same as half marathon

5K might be the first 3 miles of a half marathon, but 5K races are still valuable if your key race goal is a 13.1 distance. Think about it – every time you race 5K you will get your mind and body used to running 3.1 miles