Headlines

Republic Day-बोकारोवासियों को मिलेगा मेडिकल कॉलेज को तोहफा-जगरनाथ महतो

बोकारोवासियों को मिलेगा मेडिकल कॉलेज को तोहफा-जगरनाथ महतो
आनेवाले समय में बोकारो के बच्चे अपने घर में रहकर कर सकेंगे मेडिकल की पढ़ाई
पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन के दौरान शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
गणतंत्र दिवस पर मंत्री ने किया परेड का निरीक्षण

Crossfluid.com

 

बोकारो पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करते मंत्री जगन्नाथ महतो

बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झारखंड के मंत्री स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग जगरनाथ महतो ने झंडोत्तोलन के बाद बोकारो के नाम अपने संदेश में कहा है कि बोकारो में जल्द ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। ताकि बोकारो के बच्चों को बाहर जाकर मेडिकल की पढ़ाई नही करना पड़े।

उन्होंने कहा इसके लिए जल्द ही मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस बात को प्रमुखरता से रखेंगे। ताकि बोकारो में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ हो सके। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न प्लाटूनों के परेड का निरीक्षण करते हुए कहा कि राज्यभर में बोकारो जिला ने बेहतर कार्य किया है,जिला प्रशासन इसे आगे भी जारी रखें। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने करने की जरूरत है जिस कारण सभी को मिलकर काम करना होगा। ज्ञात हो कि बोकारो में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर पूर्व में बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से सेक्टर 12 के समीप 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है। जिसमें बीसीसीएल के सीएसआर फंड से कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक हाईलेबल बैठक भी आयोजित होनेवाली है। यदि सबकुछ ठिक ठाक रहा तो आनेवाले कुछ ही माह के अंदर बोकारो में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू भी हो जाएगा।

Republic day-परेड का निरीक्षण करते हैं मंत्री जगरनाथ महतो
Republic day-परेड का निरीक्षण करते हैं मंत्री जगरनाथ महतो

गणतंत्र दिवस के परेड में 11 प्लाटूनों ने लिया हिस्सा
पुलिस लाईन में आयोजित परेड में कुल 11 प्लाटूनों ने हिस्सा लिया। जिसमें सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप – 4), एसआइएसएफ बोकारो, डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (पुरूष) , डिस्ट्रिक्ट पुलिस फोर्स (महिला), होम गार्ड फोर्स, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ. एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक – एक प्लाटून शामिल था। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार एवं जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया। सभी प्लाटूनों की अगुवाई कर रहे कमांडेंट को डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, डीआइजी सीआरपीएफ डीपी चौधरी, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा सहित अन्य ने शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

Republic day-परेड करते जवान
Republic day-परेड करते जवान

18 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर 18 विभागों (नगर निगम चास, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग/आपूर्ति विभाग, गव्य एवं पशुपालन/कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,कृषि/एलडीएम/नाबार्ड विभाग, सड़क सुरक्षा – परिवाहन विभाग,ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, निर्वाचन विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, सीएसआर/आपदा प्रबंधन विभाग,जेएसएलपीएस, डीएमएफटी/खनन विभाग) ने क्रम वार अपने – अपने विभाग में संचालित योजनाओं/उपलब्धियों की झांकी निकाली। झांकियों में प्रथम स्थान परिवहन विभाग ने, द्वितीय स्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सीएसआर/आपदा प्रबंधन विभाग ने एवं तृतीय स्थान मत्स्य/निर्वाचन विभाग ने अर्जित किया। संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र सहित अन्य पदाधिकारियों ने बेहतर कार्य करन वाले पुलिस पदाधिकारी/अधिकारी/कर्मियों/खिलाड़ियों/गुड सेमेरिटन आदि को प्रशस्ति पत्र – शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।