बीएसएल के पूर्व कर्मचारी रणधीर सोनू का मामला गरमाया
बोकारो/झारखंड
बोकारो स्टील प्लांट के पूर्व कर्मचारी व वर्तमान में भद्रावती स्टील प्लांट में कार्यरत रणधीर सोनू का मामला एक बार फिर गरमा गया है। बगैर किसी कारण के ही रणधीर सोनू को प्रबंधन की जरूरत बताकर भद्रावती स्टील प्लांट विगत 1 वर्ष पूर्व भेज दिया है।जहां से रणधीर सोनू से उसके मूल कार्य की जगह अन्य कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने सेल प्रबंधन को अपने स्थानांतरण पर चुनौती देते हुए चेयरमैन सहित आला अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग रखी है। जिसके बाद कई यूनियन नेताओं ने रणधीर सोनू के स्थानांतरण को गलत बताते हुए पुनः बोकारो वापस लाने की मांग प्रबंधन से की है। बावजूद इसके प्रबंधन अब तक मामले पर मौन है। फिलहाल इनके स्थानांतरण पर बोकारो डीआई कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों पर उंगली उठा रहे हैं। आरोप यह है कि इन्होंने दुर्भावना के साथ इनका स्थानांतरण किया है।