Headlines

Bokaro bus service-बोकारो में जल्द ही नगर बस सेवा की होगी शुरुआत

Bokaro bus service- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोकारो विधायक व अन्य
Bokaro bus service-बोकारो में जल्द ही नगर बस सेवा की होगी शुरुआत
प्रथम चरण में 67 बसों का किया जाएगा संचालन सभी बसें सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन होंगी
बड़े बसों में 52 और छोटे बसों में 25 यात्री कर सकेंगे यात्रा
Bokaro bus service- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोकारो विधायक व अन्य
Bokaro bus service- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोकारो विधायक व अन्य
Crossfluid.com
बोकारो शहर चास के अलग-अलग मार्गों पर जल्द ही नगर बस सेवा की शुरुआत होगी जिससे शहरवासी आसानी से बसों पर सवार होकर आवागमन कर सकेंगे। प्रथम चरण में कुल 67 बसों का संचालन किया जाएगा।ये सभी बसें सीएनजी और इलेक्ट्रिक से चलेगी।ताकि पर्यावरण को कोई खतरा नहीं होगा। इसके लिए पीपीपी मोड पर करीब 376 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 40 फीसदी राशि केद्र, 35 फीसदी राशि राज्य सरकार एवं 25 फीसदी राशि स्वयं राजस्व अर्जित कर जुटान करना है। इन बसों का संचालन कुल 13 मार्गों में प्रथम चरण में किया जाएगा ।आवश्यकतानुरूप इसको बढ़ाया या मार्ग विस्तारित किया जाएगा।
बस सेवा शुरू करने को लेकर हुआ डीपीआर प्रस्तुत
सेक्टर वन स्थित हंस रीजेंसी सभागार में गुरुवार को चास बोकारो नगर बस सेवा हेतु परामर्शी की ओर से विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में  विधायक बोकारो  विरंची नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी  चंदन झा, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष – उपाध्यक्ष मौजूद रहे।
चास के विभिन्न मार्गो से गुजरे की बस
ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ रोहित रैना ने बताया कि बस परिचालन के लिए 07 अरबन (शहरी) रूट क्रमवार रेलवे स्टेशन बोकारो से चास, रेलवे स्टेशन से पेटरवार भाया बांधडीह, उकरीद से चास भाया धर्मशाला मोड़, खटाल (बोकारो) से आइटीआइ मोड़ भाया जोधाडीह, सेक्टर नौ (बोकारो) से तेलगड़िया मोड़, चास से माराफाड़ी भाया चेक पोस्ट एवं उकरीद से राधागांव भाया सोनबाद शामिल है।
ग्रामीण इलाकों से भी गुजरेगी बस
बस परिचालन के लिए 06 रीजनल (क्षेत्रीय) रूट क्रमवार चास से पेटरवार भाया बांधडीह, चास से धनबाद, चास से बरमसिया भाया पिंडराजोड़ा, चास से चंदनकियारी, चास से फुसरो एवं चास से निश्चिंतपुर और पर्वतपुर शामिल है। चास सरकारी बस स्टैंड को शहरी क्षेत्र के लिए बस पड़ाव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमृत पार्क के पीछे बस ट्रमिनल का निर्माण किया जाएगा।
बड़े बसों की क्षमता 52 और छोटे की होगी 25
 सीएनजी स्टैंडर्ड एसी बस जिसकी यात्री क्षमता 52 होगी, सीएनजी मिनी एसी बसे जिसकी यात्री क्षमता 25 होगी एवं ईवी मिनी एसी जिसकी यात्री क्षमता 31 होगी।  मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों विभिन्न स्टेक होल्डर्स ने अपना – अपना सुझाव रखा। जिसे डीपीआर बनाने वाली कंपनी ने सूचीबद्ध कर लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह ने दिया।