Headlines

Sail-बोकारो स्टील प्लांट से बने उत्पादों पर क्यूआर कोड लागू

Sail-बोकारो स्टील प्लांट से बने उत्पादों पर क्यूआर कोड लागू
बीएसएल प्रोडक्ट की पहचान होगी आसान,डीआई ने किया उद्घाटन

SAIL-उद्घाटन करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश
sail/उद्घाटन करते निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश

बोकारो स्टील प्लांट में बने उत्पादों की अब एक क्लिक में जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए 4 अक्टूबर को बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने क्यूआर कोड प्रणाली का उद्घाटन कर दिया। डिजीटाईजेशन की दिशा में अग्रसर बोकारो स्टील प्लांट ने केंद्रीय भण्डार के एम डब्ल्यू-26 डिपो में विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की पहचान करने के लिए क्यू आर कोड प्रणाली लागू किया है। केंद्रीय भण्डार के एम डब्ल्यू-26 डिपो में क्यू आर कोड के लांच हो जाने से संयंत्र के विभाग अपने उपयोग के लिए विभिन्न प्रकार के सामग्रियों की पहचान आसानी से कर सकेंगे जिससे इन्वेंटरी में भी कमी आयेगी। मालूम हो कि समस्त सेल में सामग्रियों की पहचान हेतु क्यू आर कोड के इस्तेमाल की पहल सर्वप्रथम बोकारो स्टील प्लांट के सामग्री प्रबंधन प्रभाग द्वारा की गई है।
सभी भंडारों में प्रणाली लागू करने का निर्देश
उद्घाटन के अवसर पर अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश ने सामग्री प्रबंधन विभाग की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामना दी तथा संयंत्र के सभी भंडारों में इस प्रणाली को लागू करने का सन्देश दिया। केन्द्रीय भण्डार के कर्मियों के विगत डेढ़ वर्ष के अथक प्रयास के फलस्वरूप क्यू आर कोड विकसित करने में सफलता मिली है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी मरेन्दु प्रकाश ने इन्वेंटरी के क्षेत्र में अक्टूबर-दिसंबर माह में उल्लेखनीय योगदान के लिए हेवी, मीडियम तथा लाईट कैटेगरी में इन्वेंटरी चैम्पियन का पुरस्कार क्रमश: सीसीएस, आरजीबीएस तथा इलेक्ट्रोनिक्स एवं टेलिकॉम विभाग को प्रदान कर उन्हें बधाई दी और अन्य विभागों को भी बेहतर इन्वेंटरी मैनेजमेंट के लिए उत्साहित किया।

11 करोड़ रूपए की हुई है बचत
सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा इन्वेंटरी के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से संयंत्र के विभिन्न विभागों के बीच इन्वेंटरी रेटिंग एवं इन्वेंटरी चैम्पियन प्रतियोगिता आयोजित करता है। इस पहल के फलस्वरूप चालु वित्तीय वर्ष में बीएसएल को अब तक लगभग 11 करोड़ रुपये की बचत हुई है।इस अवसर पर सीईओ (बीपीएससीएल) के के ठाकुर, अधिशासी निदेशक(संकार्य)  बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं)  सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा)  एस रंगानी, अधिशासी निदेशक(सामग्री प्रबंधन) एवं अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)  अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक(माइंस)  जे दास गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सामग्री प्रबंधन विभाग के कर्मी उपस्थित थे.