Headlines

बीएसएल:ऑफिसर्स एसोसिएशन के मेंबरशिप का अधिकारियों ने किया विरोध

बीएसएल:ऑफिसर्स एसोसिएशन के मेंबरशिप का अधिकारियों ने किया विरोध
बोकारो/झारखंड
बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों ने एक गुट ने ऑफिसर्स एसोसिएशन के सद

sail
sail logo

स्यता शुल्क का विरोध करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत बीएसएल के एक गुट जिसका नेतृत्व रवि भूषण कर रहे है। उन्होंने कहा है कि एसोसिएशन अपनी गलत नीतियों को अधिकारियों के माथे मढ़ रही है। जिसे बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा मंथली मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन के रूप में अधिकारियों से 10 रूपए के स्थान पर 200 रूपए सैलरी से काटना शुरू कर दिया है। कहा है कि इसके विरोध में बीएसएल के ईडीपीएंड को भी पत्र सौंपा है। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके लिए अधिकारियों ने संगठित होकर एसोसिएशन को त्यागपत्र भी दिया है। कहा है बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल बॉडी की मीटिंग 18 जून को बुलाई गई थी। जिसमें कुल 50 से भी कम अधिकारी उपस्थित थे। बावजूद इसके प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। मामले पर अध्यक्ष एके सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

अधिकारियों के एक गुट का आरोप

1. बसोआ ने 18.06.2022 को जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जिसका मुख्य एजेंडा था बसोआ के मंथली मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन को बढ़ाना।

2. मीटिंग में कुल 50 से भी कम अधिकारी उपस्थित थे।

3. बसोआ के संविधान के अनुसार जनरल बॉडी मीटिंग का कोरम 100 लोगो का है।

4. बसोआ ने संविधान को दरकिनार करते हुए मीटिंग को आधे घंटे के लिए स्थगित किया फिर उसी मीटिंग को शुरू करके असंवैधानिक तरीके से मेम्बरशिप सब्सक्रिप्शन को ₹10 से ₹200 करने का रेसोलुशन पास करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *