SAIL:सेल में जूनियर ऑफिसर की परीक्षा में 19 अप्रैल से साक्षात्कार होगा शुरू
पहली सूची में एक ही सीआरएम वन और टू के अलावा सीओबीपीपी विभाग हावी
अन्य विभागों के असफल कर्मचारी अब पहली सूची पर ही उठा रहे हैं सवाल
बोकारो स्टील प्लांट के अलावा सभी प्लांट में फेल करने वालों की संख्या अधिक
Crossfluid.com
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)के बोकारो स्टील प्लांट (BSL)सहित सभी प्लांटों में जूनियर ऑफिसर परीक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद अब साक्षात्कार की तिथि भी तय कर दी है। 19 अप्रैल से अगल अगल विभागों से सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा रहा है। सेल प्रबंधन की ओर से यह प्रक्रिया 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। जिसके बाद 19 जून 2023 तक साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दी जाएगी।
पहली सूची में ही उठने लगे सवाल
सेल प्रबंधन की ओर से जारी पहली सूची में बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम एक और दो के अलावा सीओ एंड बीपीपी विभाग से ही सफल कर्मचारियों की सूची जारी की है। जिससे कई कर्मचारियों ने अब इसी विभाग से सफल होने को लेकर सवाल उठाने लगे है। कई कामगारों का कहना था कि क्या इसी विभाग में इतने प्रतिभाशाली अभ्यर्थी है जो अन्य विभागों में नहीं है। मालूम हो कि गत वर्ष ई0 की परीक्षा बोकारो स्टील प्लांट में ही अनियमितता के कारण रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद नए सिरे से 18 मार्च को परीक्षा का आयोजन किया गया।
कुल 1700 कर्मचारियों ने पास की है लिखित परीक्षा
जारी परिणाम के अनुसार कुल 1700कर्मचारियों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है। हालांकि अब जब लिखित परीक्षा के बाद परिणाम जारी किया गया है तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि परीक्षा में शामिल आधे से भी अधिक कर्मचारी फेल हो गए हैं।बोकारो स्टील प्लांट से (BSL) 669 परीक्षार्थियों में मात्र 215 ही सफल हो पाए हैं। जो अन्य सेल के स्टील प्लांट ओं की तुलना में काफी कम है। जबकि राउरकेला स्टील प्लांट से 1214 में से 455 को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। भिलाई स्टील प्लांट में 2149 कर्मचारी 641 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
ऑनलाईन को लेकर समस्या
सेल (SAIL) कर्मचारियों के लिए ई जीरो परीक्षा 18 मार्च को ऑनलाइन मोड में आयोजित हुई थी। जिसके बाद कई कर्मचारी संगठनों ने ऑनलाइन परीक्षा पर आपत्ति जताई थी। इस बाबत कर्मचारी संगठनों का कहना था कि अधिकांश कर्मचारियों ने कंप्यूटर के कीबोर्ड पर हाथ भी नहीं रखा है। ऐसे लोगों को ऑनलाइन परीक्षा देने में दिक्कत होगी। बावजूद इसके सेल प्रबंधन ने ऑनलाइन परीक्षा की ही व्यवस्था कराई ऐसे में कई कर्मचारी जो जानकार भी रहे होंगे।वह बेहतर नहीं कर पाए